March 28, 2024

कविता आंतरिक भावनाओं को समझाने का एक तरीका है…

विश्व कविता दिवस आज ही के दिन यानी २१ मार्च को मनाया जाता है, जिसे यूनेस्को ने १९९९ में घोषित किया था। यूनेस्को के अनुसार, “काव्य अभिव्यक्ति के माध्यम से भाषाई विविधता का समर्थन करने और लुप्तप्राय भाषाओं को सुनने के अवसर को बढ़ाने के उद्देश्य से है”। इसका उद्देश्य पूरे विश्व में कविता के पठन, लेखन, प्रकाशन और शिक्षण को बढ़ावा देना है और यही यूनेस्को की मूल घोषणा भी है, “राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कविता आंदोलनों को नई पहचान और प्रोत्साहन देना है”।

पहले यह १५ अक्टूबर में मनाया जाता था, जो रोमन कवि ब्रीजील का जन्मदिवस है। जिनके अनुसार, ‘कविता शब्दों की व्याख्या है, जो दिल से आती है।’

About Author

1 thought on “कविता दिवस

Leave a Reply