April 25, 2024

हिन्दी और उर्दू के सुप्रसिद्ध कहानीकार कृष्ण चन्दर जी का जन्म भरतपुर, राजपूताना यानी आज के राजस्थान में २३ नवंबर, १९१४ को हुआ था। उन्हें साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा वर्ष १९६९ में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होने मुख्यतः उर्दू में लिखा परन्तु भारत की स्वतंत्रता के बाद मुख्यतः हिन्दी में लिखना जारी रखा।

उपन्यास…

एक गधे की आत्मकथा
एक वाइलिन समुन्दर के किनारे
एक गधा नेफ़ा में
तूफ़ान की कलीआं
कारनीवाल
एक गधे की वापसी
ग़द्दार
सपनों का कैदी
सफेद फूल
पिआस
यादों के चिनार
मिट्टी के सनम
रेत का महल
काग़ज़ की नाव
चांदी का घाव दिल
दौलत और दुनीआ
पिआसी धरती पिआसे लोक
पराजय
जामुन का पेड़
कहानी संपादित करें
नज्जारे
ज़िंदगी के मोड़ पर
टूटे हुए तारे
अन्नदाता
तीन गुंडे
समुन्दर दूर है
अजंता से आगे
हम वहशी हैं
मैं इंतजार करूंगा
दिल किसी का दोस्त्त नहीं
किताब का कफन
तलिस्मे खिआल
जामुन का पेड़
बाहरी कड़ियाँ

About Author

Leave a Reply