October 9, 2024

अगर बरसातें होती

तो क्या बात होती

 

अगर बरसातें…

तो क्या…

 

कुछ गर्मी कम तो

कुछ नर्मी बढ़ जाती

 

अगर बरसातें होती

तो बात बन जाती

 

हम समंदर बनाते और

उसमें अपने ही जहाज चलाते 

 

कुछ छोटी नाव डूबती तो

कुछ बड़े उसमें बह जाते

 

समंदर का भी किनारा होता

लहरें जिससे टकरातीं 

 

काश बरसातें होती और

सड़कों पर पानी भर जाती

 

स्कूल में छुट्टी होती और

पढ़ाई से हमारी कट्टी होती

 

सड़कों पर निकल जाते

खूब धमा चौकड़ी मचाते

 

काश वो दिन फिर लौट आते

अगर पहले वाली बरसातें होती

 

About Author

Leave a Reply