October 12, 2024

किसी के झगडे में किसी की पैरबी। मौके की नजाकत के अनुसार देखी जाये तो हर कोई चाहता है की इश लड़ाई में अपना फायदा जरुर लिया जाये। 

एक बेचारा अपनी मज़बूरी में किसी के पास जाता है, अब दूसरा ब्यक्ति उसका फायदा उठाता है, वह झगडा उठाने वाले ब्यक्ति पर अपनी किसी पूरानी रंजिश का फायदा उठाता है। यहाँ पहले दो ब्यक्ति से तीन हो गए। यहाँ देखिये तो अब झगडा उठाने वालेके साथ भी कुछ लोग आ गए। यह झगडा दो से हट कर पांच या छह लोगो में बँट गया। धीरे धीरे यह पुरे समाज में बँट गया। यहाँ सुरु हुवा राजनीति और लगे सब फायदा उठाने । पुलिस अपने फायदे में लग गया, राजनेता अपने फायदे में, सहयोगी अपने फायदे में और विरोधी अपने फायदे में।

यहाँ अब देखा गया की झगडा करने वाले दोनों खड़े यह देख रहे हैं की हमारे बिच किस बाद पर झगडा हुवा था। अंत में दोनों आपस में ही झगडे को सुलझा लेते हैं और कितने बिना कुछ जाने मर मिटते हैं।

About Author

Leave a Reply