हिन्दी के निबन्धकार और साहित्यकार पद्मनारायण राय जी का जन्म १० जनवरी, १९०८ को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में हुआ था। ये काफ़ी लम्बे समय तक ‘नागरी प्रचारिणी पत्रिका’ के सम्पादक रहे थे।
इनके द्वारा लिखे गये प्रमुख निबन्ध इस प्रकार हैं…
१. शिक्षा का सुधार
२. वैदिक स्वर
३. शब्द शक्ति
४. साहित्य की आत्मा
५. भक्ति भाव की अभिनव मीमांसा
जयशंकर प्रसाद जी की ‘कामायनी’ को पढ़ाते समय तन्मय रह जाने वाले पद्मनारायण राय जी ३१ जनवरी, १९६८ को काशी में इनका निधन हो गया।