November 22, 2024

काशी के असीघाट स्थित जगन्‍नाथ मंदिर के निकट स्थित है देवी सीता का दो मंजिला मंदिर। यह मंदिर मानसून के मौसम में चारों तरफ से पानी से घिर जाता है। माना जाता है कि देवी सीता यहीं पर धरती में समा गई थीं। इस मंदिर में देवी सीता की एक मूर्ति स्‍थापित है।

स्थापना…

इस मंदिर का निर्माण १७वीं शताब्‍दी में पुरी के प्रसिद्ध मंदिर के अनुकृति के रूप में किया गया था। आषाढ़ महीने (जून-जुलाई) में यहाँ भी रथ यात्रा आयोजित की जाती है।

About Author

1 thought on “देवी सीता मंदिर

Leave a Reply