November 24, 2024

विमल कुण्ड प्राचीन काशी नगरी में स्थित है, जिसे हम पिशाचमोचन तालाब के नाम से भी जानते हैं।

मंदिर…

पिशाचमोचन पर पिशाचेश्वर का मंदिर है। और वहीं भगवान छागलेश्वर हैं। पिशाचमोचन तट पर ही कर्पदीश्वर तथा विमलेश्वर का मंदिर भी है। हेरम्ब विनायक और बाल्मीकीश्वर पिचाशमोचन के समीप बाल्मीकि टीले पर हैं। पिशाचमोचन के निकट ही पंचास्य विनायक और समीप ही पिंगलेश्वर का मंदिर है।

निकट के कुंड…

दक्षिण में पितृश्वर, पितरकुण्डा (पितृकुण्ड) है और पितृकुण्ड के समीप ७०-७५ मीटर से अधिक की दूरी पर मातृकुण्ड है। आज भी मातृ गया होती है यह तीर्थ सिद्धपुर (सौराष्ट्र) में हैं जहाँ कपिल ने अपनी माता की सांख्य का उपदेश दिया था।

About Author

Leave a Reply