Exif_JPEG_420
सोने के लिए जागना
घर की अटारी पर
किताबें भरी हुई हैं
मेरी रातों की नींद
हराम करने को
कई रातों से
सोने के लिए वे
मुझे जगा रहे हैं
मैं पढ़ता हूँ उनको
वो पढ़ते हैं मुझको
पूरी रात जागते हैं
सुबह से शाम तक
इस जहां को पढ़ने को
आंखें ना वो
कभी बंद करते हैं
और ना ही हम
कभी बंद करते हैं
नाही बंद करना चाहते हैं
सवालों के हजारों
अनसुलझे तार
आंखें बंद करते ही
जेहन में घूमने लगते हैं
उन्हें सुलझाने को
गहरी नींद सुलाने को
वो खुद तो जागते हैं
हमें भी पूरी रात जगाते हैं
अश्विनी राय ‘अरूण’
मांगोडेहरी, बक्सर, बिहार