UBI Contest १०३
हिन्दी
श्रेणी कविता
सूरजमुखी
शीर्षक : सूरजमुखी का सूरज प्रेम
सूरज सरीखा रूप लिए
वह डाली पर लहराया है,
चेहरे पर उसके वही तेज है, जो
सूरज मेरे उपवन में उतर आया है।
फैलाकर अपनी अनोखी आभा
बहकाता...
वासुदेव श्री कृष्ण कौन हैं?
वो क्या हैं?
और क्यूं हैं?
वो कहां हैं?
और कैसे हैं?
तुम यह ना पूछो कि वो क्या हैं।
तुम यह पूछो कि वो क्या नहीं हैं।
तुम यह जानों
तुम हो तो वो...
UBI Contest १०१
हिन्दी
कविता
विषय : बर्फीली नदी
आज वो नदी बेहद उदास है,
जो कभी चंचल मुस्कान लिए
कलकल, निश्चल सी बहती थी।
वो कभी पीतल मद्धम सी, तो
कभी सोना सी चमकती थी
शायद डर से जमी...
मैंने शादी की कि
सुकून से रह सकूं,
किसी और ने शादी नहीं की
कि सुकून से रह सके।
मेरी सुकून से कटी या नहीं
ये मैं जानता हूं
मगर उसकी सुकून से कटी
ये कौन जानता है।
एक मैं...
UBI Contest १००
अर्धशतक को पार कर चुके
वो शतक की आस लगा चुके हैं
उन्हें अब भी जवानी का दंभ है
जो पेशानी को विकेट बना चुके हैं
हर कोई शतक कहां लगाता है
हर कोई लंबी...
UBI Contest ९९
कभी मन बहलाने को जो लिखे थे
देखे तो वो खत बन गए थे
सोचा था पढ़ कर तुझे सुनाऊंगा
गीत बना उसे तेरे सामने गाऊंगा
कुछ प्यार के मोती बिखरे थे
कुछ कहे सुने...
UBI contest ९८
हिन्दी
श्रेणी कविता
ब्लैकबोर्ड
ब्लैक बोर्ड की तरह
है हमारी जिन्दगी।
कभी साफ सुथरी,
तो कभी पुती सी गंदी।
कभी उस पर लिखा
मन को भा जाता है,
कभी वो हमारी
कमियां दिखता है।
सवाल देख कोई
खुद का मुंह छिपाता है,
कोई...