November 22, 2024

यदि यह प्रश्न किसी भी बड़े वकील या जज अथवा किसी कानूनविद या विद्वान से पूछा जाए कि २०वीं शताब्दी में भारत में सबसे बड़ा अधिवक्ता कौन हुआ तो नि:सन्देंह इसका उत्तर होगा,

नानी पालकीवाला

उनकी जीवनी पर एक पुस्तक नानी ए. पालकीवाला ए लाइफ प्रकाशित हुई है। इस पुस्तक को एम. वी. कामथ जो कि टाइम्स आफ इंडिया के पेरिस व वाशिंगटन में संवाददाता रह चुके हैं और फ्री प्रेस जर्नल एवं द इलेस्ट्रेड वीकली आफ इंडिया के सम्पादक भी रह चुके हैं, उन्होने पुस्तक में लिखा है।

नानी पालकीवाला का जन्म १६ जनवरी १९२० को बॉम्बे के मध्यवर्गीय पारसी परिवार में हुआ था। उन्होंने बॉम्बे के ही मास्टर्स ट्यूटोरियल हाई स्कूल में शिक्षा प्राप्त की,और बाद में सेंटजेवियर्स कॉलेज से अंग्रेजी से स्नातक किया। उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर की उपाधी ली। पलखीवाला ने बॉम्बे विश्वविद्यालय में व्याख्याता के पद के लिए आवेदन किया, लेकिन उन्हें इस पद के योग्य नहीं समझा गया। अनेक संस्थानों में हांथ पाव मारने के बावजूद जब कोई सफलता हांथ नहीं लगी तो उन्होने अपने आप को और शिक्षा से समृद्ध करने की सोची। इसलिए उन्होंने बॉम्बे के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में दाखिला ले लिया, जहाँ उन्होंने पाया कि उनके पास न्यायशास्त्र की जटिलताओं को उजागर करने के लिए यह तो एक उपहार समान है।

पालकीवाला ने सारी पढ़ाई भारत में ही पूरी की। वे कभी बाहर पढ़ने नही गये। उन्हें हमेशा लगता था कि भारत में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाएं है। वे कहते थे, ” यह जरूरी नहीं है कि आपने कहाँ से पढ़ाई की है पर जरूरी यह है की आप क्या सीखते हैं और वही सफलता की कुजीं है। आजकल जिसको देखो वही बाहर पढ़ने जा रहा है और अपने को वह महत्वपूर्ण इसलिए बताता है कि उसने कहाँ से पढ़ा है, न कि वहां क्या पढ़ा है।”

उनका उपनाम पालकीवाला इसलिए पड़ा क्योंकि उनके पूर्वज पालकी बनाते थे। पालकीवाला की शादी उनकी बचपन की मित्र नागरेश से हुई जो उनसे समृद्वि घराने की थी। वह अक्सर कुछ न कुछ भेंट इनके परिवार के लिए लाया करती थी। यह उनको पसंद नही था। उन्होंने भेंट लाने के लिए मना कर दिया।

नानी पालकीवाला किसी पंथ पर विश्वास नहीं करते थे मगर उन्हें यह हमेशा से विश्वास था कि कोई शक्ति विद्यमान है जिसके आधीन हम सब हैं। वे भाग्य पर भी विश्वास करते थे। उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे निर्णय लिए जो उनकी आत्मा ने उन्हें लेने के लिए प्रेरित किया। यही कारण था कि नानी पालकीवाला ने बहुत सारे महत्वपूर्ण पदों जैसे अटार्नी जनरल,सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश का पद ठुकरा दिया। वे भारत सरकार की तरफ से अंर्तराष्ट्रीय न्यायालय में वकील तो रहे पर सरकारी पद की तौर पर उन्होंने मात्र अमेरिका के राजदूत बनने का पद स्वीकार किया जो उन्हें आपातकाल के बाद १९७७ में हटा दिया गया था।

नानी पालकीवाला ने अपने पूरे जीवन की कमाई दान में दे दिया। जब वह एक बार मद्रास गये तो उन्हें शंकर नेत्रालय पसंद आया। वहां के डाक्टरों ने बताया कि वे वेतन पर है और जो अधिक पैसा आता है वह अस्पताल में चला जाता है। उन्होनें उन्हें बम्बई में मिलने के लिए कहा। इसके बाद अपने सारे शेयर जिसका मूल्य वर्ष १९९७ में ५१.६१ लाख रूपया था, नेत्रालय को दान कर दिया। उसके बाद एक करोड़ रूपया और दिया अनुसंधान करने के लिए।

इस पुस्तक में उन मुकदमों का भी विवरण है जिसमें पालकीवाला ने फीस नही ली। बल्कि अपने मुवाक्किलों को उसे किसी धर्मार्थ हेतु किसी न्यास में दान देने को कहा। पालकीवाला भारत में चले लगभग सारे महत्वपूर्ण मुकदमों में से एक आपातकाल के दौरान हैबियस कॉर्प्स का केस को छोड़ कर सभी में याची के वकील रहे।

पालकी वाला के द्वारा बहस किये गये मुकदमों में केशवानन्द भारती का मुकदमा सबसे महत्वपूर्ण मुकदमा था। जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि संसद, संविधान के मूलभूत ढाँचें में परिवर्तन नही कर सकती है।

पालकीवाला को भविष्य न केवल अच्छे अधिवक्ता के रूप में याद करेगा वर्ण उनके द्वारा प्रत्येक साल दिया गया बजट के भाषण के कारण भी। यह उन्होनें वर्ष १९५० के दशक में शुरू किया और वर्ष १९९४ तक दिया। जब एक दिन उन्हें लगा कि वह भाषण नहीं देना चाहिए तब उन्होंने बंद कर दिया।

दोस्तों हम यहां सिर्फ आप के और पालकीवाला के बीच परिचय के माध्यम मात्र हैं, इनके बारे में पूरी जानकारी ऊपर बताए गए पुस्तक में आपको मिल जाएगी।

१६ जनवरी को जन्में
श्री नानी पालकीवाला को अश्विनी राय ‘अरुण’ का नमन।

धन्यवाद!

About Author

Leave a Reply