November 21, 2024

राम कुण्ड काशी के लक्सा क्षेत्र के अयोध्यापुरी में राम कुण्ड स्थित है।

प्राचीनता…

बनारस राज्य के समय के मानचित्र संख्या ३५६ मौजा रामापुरा, परगना देहात, अमानत सन् १८८३-८४ में भी रामकुंड अंकित है। रामकुण्ड में आज भी प्राचीन समय के शाही नाले से मिलने वाली सुरंग है जिसमें आज भी बारिश का पानी गंगा में गिरता है।

पूजा…

राम कुण्ड पर हर वर्ष भादों माह की छठ पर ललई छठ का मेला लगता है। जिसमें काफ़ी संख्या में महिलाएं व्रत रखकर ललई माता की पूजा करती हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां स्थापित रामेश्वरमलिंग में सीतापति भगवान राम हमेशा रहते हैं।

About Author

Leave a Reply