November 24, 2024

अर्जुन सिंह, प्रो. नामवर सिंह, डा. शंभू नाथ सिंह, डा. केदारनाथ सिंह, डा. शिव प्रसाद सिंह, डा. बच्चन सिंह, बृजेश सिंह (पूर्व एमएलसी) वाराणसी। आदि प्रतिष्ठित व्यक्तियों की शिक्षास्थली उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी शहर में स्थित एक स्वायत्तशासी कालेज है। इस कॉलेज की स्थापना वर्ष १९०९ में भिनगा नरेश राजर्षि उदय प्रताप सिंह जी ने की थी। इसे प्रायः “यूपी कॉलेज” के नाम से भी जाना जाता है। यह कालेज (हिवेट क्षत्रिय स्कूल एवं इंडाउमेंट ट्रस्ट) द्वारा संचालित है ।

परिचय…

स्थापना के समय यह एक हाई स्कूल था, उस समय इसका नाम हिवेट क्षत्रिय हाईस्कूल था। वर्ष १९२१ में इसमें उदय प्रताप इंटर कालेज नाम से ग्यारहवीं और बारहवीं की कक्षाएं शुरू की गई, और फिर वर्ष १९४९ में इसे उदय प्रताप कालेज के रूप में स्थापित कर दिया गया। एक स्वायत्तशासी कालेज है, जो यूजीसी से मान्यता प्राप्त है।

विषय…

यहाँ कला, मानविकी, विज्ञान एवं कृषि प्रबंधन से संबंधित विषय और पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

अन्य शिक्षण संस्थान…

यूपी कालेज परिसर के अंदर और भी शिक्षण संस्थान संचालित हैं।

१. रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कालेज,
२. उदय प्रताप पब्लिक स्कूल,
३. राजर्षी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी।

About Author

1 thought on “उदय प्रताप कॉलेज

Leave a Reply