December 26, 2024

कौन कहता है की इराक और सीरिया में जंग हो रही है? अरे जनाब वहां तो हथियारों का विज्ञापन हो रहा है, नहीं तो isis के मात्र 40 हजार रेगिस्तानी मच्छरों को खत्म करने में 5-6 महाशक्तियों को इतना समय लगता है… वैसे ये महाशक्ति कई बार कह चुकी है की उनका लक्ष्य isis के फैलाव को रोकना है, न की ख़त्म करना। isis का हौआ सिर्फ भारत पाकिस्तान और चीन के हथियारों के बाजार पर कब्ज़ा करना है. इन देशों के ख़राब रिश्ते की वजह ये हथियारों के व्यपरियाँ भी है.

About Author

Leave a Reply