आज तक लोग यही समझते थे की मोदी हिन्दू के साथ हैं. मुसलिम लोग कहते थे की मोदी हिन्दू के साथ हैं मगर आज वो हिन्दू विरोधी लग रहे हैं . मोदी ने तो सिर्फ यह कह दिया की गौ सेवा के नाम पर लोगो की हत्या या मार पीट नही होनी चहिये. अब तो सबसे बड़ा सवाल यह है की मोदी किसके साथ है.
अरे भय कैसा है?
भय उनके लिये है जो सिर्फ अपने लिये है. जो देश को बांटने की मंशा रखते है भय उनके लिये है.
चाहे आप का भाव सहयोगकी हो अगर उसे सही ढंग से किया ना जाये तो आप का हर कार्य नकारात्मक ही होगा .