अभी नवरात्र का महीना चल रहा है, देवी यानि कन्या की पूजा,कितनी अजीब बात है,इस देश में हिन्दू लोग औरतों को किसी न किसी देवी के रूप में पूजन करते है और उसके उलट एक रिपोर्ट के अनुसार सच्चाई यह है की पिछले 20 सालों में 10 मिलियन कन्याओं को जन्म से पहले ही मार दिया गया यानि हर दूसरा घर में एक भूर्ण हत्या, क्योंकि वे लड़कियां थी. तो क्या हमारा देश महान है ?