download (3)

अरुण गोविल एक हिन्दी फिल्म एवं टीवी अभिनेता हैं। इन्होने रामानंद सागर निर्मित हिन्दी धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभायी थी। इससे इनको बहुत प्रसिद्धि मिली।

व्यक्तिगत जीवन…

अरुण गोविल का जन्म १२ जनवरी, १९५२ को उत्तरप्रदेश के मेरठ अंर्तगत राम नगर में हुआ था৷ इनकी प्रारम्भिक शिक्षा उत्तरप्रदेश से ही हुई৷ उन्हीं दिनों वे नाटकों में अभिनय किया करते थे৷ इनके पिता चाहते थे कि यह एक सरकारी नौकरीपेशा बने पर अरुण गोविल का सोचना विपरीत था৷ अरुण कुछ ऐसा करना चाहते थे जो यादगार बने, इसलिए सन् १९७५ में यह बम्बई चले गए और वहाँ खुद का व्यवसाय प्रारम्भ किया उस वक्त यह केवल १७ वर्ष के थे৷ कुछ दिनों के बाद इन्हें अभिनय के नए नए रास्ते मिलने शुरु हुए৷

प्रमुख धारावाहिक…

अरुण गोविल ज्यादातर राजश्रीवालों की पारिवारिक फ़िल्मों में काम करते थे, जिनमें जीवन मूल्यों को अनदेखा नहीं किया जाता है। रामानंद सागर निर्देशित रामायण में भगवान राम का किरदार भी ऐसा ही था। इसलिए गोविल भी राम का किरदार अच्छे से कर पाए और यही उनकी शोहरत का मुख्य कारण बना।

प्रमुख फिल्में…

२०२३ हुकुस बुकुस, ओएमजी२, १९८५ लल्लू, १९८२ अय्याश, १९८१ इतनी सी बात, श्रंधांजलि, जियो तो ऐसे जियो, १९८० जुदाई, १९७९ सावन को आने दो, राधा और सीता, साँच को आँच नही, १९७७ पहेली

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *