डूबने के लिए तुमको बस
गहरे पानी की जरूरत होती है
डूबने के लिए तुम्हें
चलना नहीं पड़ता
बस छलांग मारनी पड़ती है
और बस एक हिम्मत कि
मैं डूबना चाहता हूं।
दोस्तों!
डूबना सबसे सरल काम है
लेकिन लोग डूबते नहीं हैं
जबकि सिर्फ एक छलांग
गहरे पानी के पास पहुंच कर
डूबने का काम
शुरू हो जाता है
तुम डूब जाते हो
खत्म हो जाते हो
लेकिन चलने के लिए
कोई सीमा ही नहीं है
पृथ्वी गोल है
तुम चलना शुरू करो
तुम सारी उम्र चल सकते हो
पृथ्वी तुम्हें चलने के लिए
दुबारा बाध्य कर देगी
क्योंकि वो कहीं खत्म नहीं होती
बुद्धि चलती है
प्रेम डूबता है
बुद्धि के पास
कोई मुक्ति नहीं है
इसलिए सारे बौद्धिक बहस
वहीं सवाल छोड़कर चले जाते हैं
जहां से वे शुरू हुए थे
मुक्ति के लिए डूबना जरूरी है
चाहे वो सागर के रास्ते मिले
चाहे नदी के रास्ते या फिर
किसी पोखर या तलाब से
बस डूबना जरूरी है
साधन नहीं साध्य जरूरी है