April 5, 2025

http://shoot2pen.in/2020/10/06/dhirubhai/ धीरूभाई अंबानी की कहानी को हम आगे बढ़ाते हैं…

८०-९० के दशक की बात है, भारतीय उद्योग जगत में एक लड़ाई लड़ी गई थी। यह जंग धीरूभाई अंबानी और बॉम्बे डाइंग के नुस्ली वाडिया के बीच हुई। यह लड़ाई बॉम्बे के साथ साथ दिल्ली सत्ता के गलियारे में भी हो रहा था, सत्ता में धीरूभाई और नुस्ली वाडिया की अच्छी-खासी पैठ थी और इन सब के बीच हिंदुस्तानी मीडिया के सबसे प्रतिष्ठित अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मालिक रामनाथ गोयनका भी थे।

धीरूभाई से तो आप परिचित हैं, तो आइए नुस्ली वाडिया से आपका परिचय कराते हैं…

पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी डीना ने पारसी व्यवसायी नेविल वाडिया से विवाह करने का जब फैसला किया तो कथित तौर पर जिन्ना उससे अलग हो गये। लेकिन उनका निजी सम्बन्ध फिर भी उनसे बना रहा। भारत विभाजन के बाद डीना वाडिया अपने परिवार के साथ भारत में ही रह गयी जबकि जिन्ना पाकिस्तान चले गये। नुस्ली वाडिया वही डीना वाडिया के लड़के हैं।

अब आते हैं मूल मुद्दे पर। दोनों व्यावसाई एक दूसरे से जुदा थे। गुजरात के चोरवाड़ (आम भाषा में चोरवाड़ का मतलब है चोरों का स्थान) की गलियों से निकले धीरूभाई ७० का दशक आते-आते पॉलिएस्टर किंग बन चुके थे। उधर, नुस्ली वाडिया का परिवार तकरीबन १५० साल से जहाजरानी के व्ययसाय में था। नुस्ली का एक परिचय यह भी है कि वे टाटा खानदान से भी जुड़े हुए हैं, कैसे ? यह अगले आलेख में बात करेंगे।

यह बात ना तो पहले ही छिपी हुई थी और नाही आज किसी छिपी है कि लाइसेंस राज के दौर में मुनाफ़े, बाजारों में बिक्री बढ़ाकर नहीं बल्कि सरकारी नियमों को तोड़-मरोड़कर किये जाते रहे थे। उस दौर में ज़्यादा उत्पादन करना भी एक जुर्म माना जाता था। लोगों के कहे अनुसार, धीरूभाई में आगे बढ़ने की ज़बरदस्त भूख थी और इसके लिए वे सारे-नियम कायदे ताक पर रखना भी जानते थे। उधर, वाडिया कानून कायदे की सीमा में रहकर व्यापार करने के पक्षधर थे। पर यह भी हकीक़त है कि धीरूभाई एक दूरदर्शी, तेज़तर्रार, और निवेशकों-कर्मचारियों की नब्ज़ जानने वाले उद्योगपति थे जिनकी कामयाबी की दास्तां बेहद शानदार है, और यह आपने उनके जीवन परिचय में आपने पढ़ा ही होगा।

१९८० से लेकर १९८९ तक आते-आते रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार २०० करोड़ रुपये से बढ़कर ३००० करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। उधर, बॉम्बे डाइंग इसी दौरान १११ करोड़ से बढकर मात्र ३०० करोड़ तक ही जा पाई थी। जहां बॉम्बे डाइंग को १०० करोड़ के कारोबार तक पहुंचने में १०० साल लगे थे, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह तरक्की मात्र १२ साल में हासिल कर ली थी।

जंग का कारण और सिलसिला…

रिलायंस इंडस्ट्रीज और बॉम्बे डाइंग के बीच लड़ाई का कारण था दो रासायनिक यौगिकों यानी कैमिकल कपाउंड्स के उत्पादन पर वर्चस्व कायम करना। ये थे डाई मिथाइल टेरेफ्थेलेट (डीएमटी) और प्योरिफाइड टेरेफ्थैलिक एसिड (पीटीए) जो पॉलिएस्टर कपड़ा बनाने में काम आते हैं। नुस्ली वाडिया की पसंद डीएमटी था तो धीरूभाई पीटीए के ज़रिये पॉलिएस्टर बनाना चाहते थे।

१९७७ का वर्ष, रिलायंस इंडस्ट्रीज एक लिमिटेड कंपनी बनी थी। तब तक वह उसी साल बॉम्बे डाइंग ने डीएमटी उत्पादन के लिए सरकार से लाइसेंस का आवेदन किया था। इसकी मंज़ूरी कंपनी को चार साल बाद यानी १९८१ में मिली थी। तब तक धीरूभाई अंबानी ने समीकरण ही बदल दिए। जानकार के अनुसार अंबानी समूह ने तब अखबारों में यह ख़बर चलवा दी थी कि बॉम्बे डाइंग ने जिस मशीन का डीएमटी बनाने के लिए आयात किया है वह दोयम दर्जे की है और उससे जो डीएमटी बनेगा वह कमतर क्वालिटी का होगा। धीरूभाई पॉलिएस्टर बनाने में तब तक डीएमटी का ही इस्तेमाल करते थे। उसे वे विदेशी बाजारों और सरकारी कंपनी आईपीसीएल से ख़रीदते। बताया जाता है कि कुछ पुराने मनमुटाव के कारण वे बॉम्बे डाइंग से डीएमटी नहीं खरीदना चाहते थे। यही नहीं, उनकी योजना भविष्य में पूरी तरह डीएमटी से पीटीए की तरफ ‘शिफ्ट’ होने की थी।

१९८२ का वर्ष, मंदड़ियों के रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के भाव गिराकर फिर खरीदने के मंसूबे पर पानी फेरते हुए धीरूभाई अंबानी रातों रात मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के बेताज बादशाह बन गए थे। वे यहीं नहीं रुके, कुछ दिनों बाद उन्होंने ग़ैर परिवर्तनीय डिबेंचरों (ऋण पत्र) को शेयरों में बदल दिया। ऐसा करना ग़ैर क़ानूनी था, लेकिन न तो बाज़ार और न ही संसद में हल्ला मचा। कारण यह बताया जाता है कि जब इंदिरा गांधी इमरजेंसी के बाद दुबारा सत्ता में आईं तो तब तक धीरूभाई उनके खासमखास हो चुके थे, कारण, इमरजेंसी के समय इंदिरा के साथ वही खड़े थे। साथ ही यह खबर भी आई थी कि उन्होंने अपने खर्च पर कांग्रेस की जीत का जश्न भी दिल्ली के होटल ताज में मनाया था। कथनानुसार, तब तक कांग्रेस के आरके धवन, प्रणव मुखर्जी जैसे दिग्गज उनके दोस्त बन चुके थे।

उधर, नुस्ली वाडिया की सरकार में इस कदर पैठ नहीं थी। एक इंटरव्यू में नुस्ली ने इस ओर इशारा भी किया है। वे कहते हैं कि जब कांग्रेस के मंत्री उनके पास चंदा मांगने आते थे तो वे उन्हें अपने उसूलों का हवाला देकर मना कर देते। वे आगे बताते हैं कि एक बार इंदिरा गांधी ने भी उन्हें इस बाबत तलब किया था और तब भी उन्होंने मना कर दिया था। इंदिरा उस बैठक के बाद विदा होते वक़्त निभाए जाने वाला शिष्टाचार भी भूल गयी थीं।

तब कांग्रेस के नज़दीक माने जाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज भाजपा के साथ नजदीकियां देश में चर्चा का मुख्य मुद्दा है। प्रसिद्ध समाज सुधारक हेनरी वर्ड बीचर ने कहा है ‘कुर्सी किसी के भी पास हो, राज व्यापारी करता है।’

१९८४ का वर्ष, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद, राजीव गांधी की सरकार बनी जिसमें वीपी सिंह वित्त मंत्री बने। राजीव गांधी ने पहली ही कैबिनेट मीटिंग में रिलायंस को पीटीए प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी। वहीं, बॉम्बे डाइंग लगभग चार साल की सरकारी लेट लतीफ़ी के बाद डीएमटी का उत्पादन शुरू कर पाई।

१९८५ का वर्ष, मई के महीने में वीपी सिंह ने डीएमटी और पीटीए को आयात के लिए प्रतिबंधित सूची में रख दिया। इसका सीधा मतलब था कि कंपनी को आयात करने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी। मंज़ूरी की प्रकिया लंबी होने की वजह से रिलायंस को नुकसान हो सकता था। उधर, उसके प्लांट को तैयार पीटीए देने में एक साल का समय और था।इन सब बातों का मतलब था कि रिलायंस को अब बॉम्बे डाइंग से डीएमटी लेना होगा। लेकिन इसका मतलब था साठ करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च क्योंकि उस वक़्त डीएमटी आयातित पीटीए से प्रति टन ४००० रुपये महंगा था और फिर धीरूभाई नुस्ली वाडिया के साथ व्यापार करना भी नहीं चाहते थे। लेकिन धीरूभाई अंबानी कच्चे खिलाड़ी नहीं थे। सरकारी तंत्र में बैठे हुए उनके लोगों से उन्हें पहले ही ख़बर मिल चुकी थी। उन्होंने मात्र दो दिनों में दुनियाभर से, जैसे-तैसे करके तकरीबन साठ हज़ार टन पीटीए को आयात करने के लिए ११० करोड़ रुपये के लैटर ऑफ़ क्रेडिट जारी कर दिए थे। अब साल भर तक उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं थी।सरकार इस चाल से अवाक रह गयी थी। वीपी सिंह ने पलटवार करते हुए डीएमटी तथा पीटीए पर आयात शुल्क १४० से बढाकर १९० फीसदी कर दिया। इस कदम ने रिलायंस को होने वाले फ़ायदे को तकरीबन ख़त्म कर दिया क्योंकि उसके लिए कच्चे माल की लागत बढ़ गई थी। लेकिन, दूसरी तरफ बॉम्बे डाइंग की उम्मीदों पर तो पूरी तरह से पानी फिर गया। उसे डीएमटी के लगभग न के बराबर आर्डर मिले। नतीजन, १९८६ में उसे अपना प्लांट बंद करना पड़ा।

इसी वर्ष वित्त मंत्री वीपी सिंह ने लाइसेंस राज की शर्तों में ज़बरदस्त ढील देकर व्यापारियों को राहत दी। पीटीए और डीएमटी पर लगा आयात शुल्क हटा दिया गया। साथ ही तकरीबन २१ कंपनियों की एक सूची जारी हुई जिनपर सरकार का अत्याधिक उत्पाद शुल्क बकाया था। रिलायंस भी उनमें से एक थी। सरकार ने दूसरा प्रहार तब किया जब उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपना क़र्ज़ कम करने के लिहाज़ से ग़ैर परिवर्तनीय डिबेंचर को शेयर्स में बदलने की स्कीम पर पाबंदी लगा दी। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस के सहायक अख़बार फाइनेंशियल एक्सप्रेस में आर्टिकल छपे थे कि किस तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज वित्तीय नियमों के झोल का फायदा उठाते हुए इन डिबेंचर्स को शेयरों में बदलकर अपना क़र्ज़ कम लेती है। अखबार ने इसे ‘रिलायंस लोन मेला’ कहा था। इन आर्टिकलों में समझाया गया थी कि कुछ फ़र्ज़ी कंपनियां बैंकों से १८ फीसदी ब्याज पर लोन लेकर १३ से लेकर १५ फीसदी मुनाफ़ा देने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिबेंचर खरीद रही हैं। फ़ौरी तौर पर यह सरासर घाटे का सौदा था। पर यहीं इस किस्से में एक तोड़ भी था। ख़रीदे गए डिबेंचर बाद में शेयर्स में तब्दील करवा लिए जाते थे और कंपनियों को भारी मुनाफ़ा होता था। रिलायंस के शेयर्स उस समय तक कीमती माने जाने लगे थे। अखबार ने इल्ज़ाम लागाया कि ये सारी कंपनियां धीरूभाई और उनके सहयोगियों की ही हैं। बैंकों की भूमिका आने से आरबीआई ने इस स्कीम को बंद करने का आदेश दे दिया।

यहीं से इंडियन एक्सप्रेस के एडिटर रामनाथ गोयनका ने नुस्ली वाडिया का हाथ थाम लिया था…

जानकारों के अनुसार, कांग्रेस के मुरली देवड़ा ने धीरूभाई को रामनाथ गोयनका से मिलवाया था। गोयनका नुस्ली वाडिया को पहले से जानते थे। उन्होंने पहले तो दोनों के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश की और कुछ हद तक कामयाब भी रहे। नुस्ली वाडिया इसी दौरान धीरूभाई की बेटी नीना अंबानी की शादी में भी शरीक हुए थे। पर दोनों के बीच शान्ति ज़्यादा दिनों तक नहीं रही।मशहूर पत्रकार वीर सिंघवी के मुताबिक़ गोयनका मानते थे कि धीरूभाई ने उन्हें धोखा दिया।उनके लिए नुस्ली वाडिया बेटे के समान थे। नुस्ली वाडिया और धीरूभाई के बीच मध्यस्थता करने का उनका उद्देश्य भी यही था। धीरूभाई ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वे वाडिया के साथ दो-दो हाथ नहीं करेंगे पर वे मुकर गए। कहते हैं कि नुस्ली वाडिया के लिए उनके पुत्र मोह के अलावा एक वाक़या और था जिसने रामनाथ गोयनका और धीरूभाई के बीच दरार पैदा कर दी थी। तब इंडियन एक्सप्रेस ने उनके ख़िलाफ़ ख़बर छापी थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीटीए के आयात में और बाद में इसके उत्पादन के लिए मशीन लगाने में सरकारी नियम ताक़ पर रख दिए गए हैं और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

इस ख़बर के बाद धीरूभाई ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर को गलत साबित करवाने के उद्देश्य से अपना पक्ष रखते हुए ख़बर चलवा दी कि सीबीआई की रिलायंस पर जांच की मांग दोषपूर्ण और पूर्वाग्रह से ग्रसित है। रामनाथ गोयनका उस वक़्त पीटीआई के चेयरमैन थे। इस ख़बर पर वे तिलमिला गए।

किस्सा है कि एक बार इत्तेफ़ाक से धीरूभाई और वे साथ जहाज में सफ़र कर रहे थे। मज़ाक में धीरूभाई ने कह दिया कि इंडियन एक्सप्रेस के अख़बार के हर पत्रकार की कीमत है, रामनाथ गोयनका की भी कीमत है। निष्पक्ष खबर के पुरोधा माने जाने वाले गोयनका को यह बात कैसे हज़म होती? उन्होंने धीरूभाई को सबक सिखाने की ठान ली। गोयनका ने तेज तर्रार चार्टर्ड अकाउंटेंट स्वामीनाथन गुरुमूर्ति को रिलायंस के विरुद्ध अभियान में शामिल कर लिया। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के पीछे लग गए। रोज़ एक से एक नए ख़ुलासे होने लगे जिनसे रिलायंस इंडस्ट्रीज साख को बहुत बड़ा धक्का लगा। यह दूसरा राउंड रामनाथ गोयनका और नुस्ली वाडिया के नाम रहा।

१९८६ का वर्ष, यह वर्ष जंग का निर्णायक वर्ष था। धीरूभाई इस वर्ष बीमार हो गए थे और रामनाथ गोयनका जैसे दिग्गज के सामने तब मुकेश अंबानी बिलकुल नौसिखिये थे। उन्होंने मुकेश अंबानी पर ताबड़तोड़ हमले किये जिससे वे लड़खड़ा गए। वे जब तक संभलते, रिलायंस इंडस्ट्रीज पर एक नया हमला कर दिया जाता। धीरूभाई अमेरिका से अपना इलाज़ करवाकर लौटे और सबसे पहले उन्होंने रामनाथ गोयनका से मुलाकात की। मुलाकात सफल रही और दोबारा दोनों में सुलह हो गई। लेकिन यह सुलह तीन हफ्ते ही टिक पाई। जून में दोबारा देशभर के अखबार रिलायंस इंडस्ट्रीज के पीछे लग गए। उधर, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अंग्रेजी पत्रिका ‘ऑनलुकर’ के ज़रिये नुस्ली वाडिया पर हमला बोल दिया। रामनाथ गोयनका एक बार फिर तल्ख़ हो गए। उन्होंने अपने लेख में नया इल्ज़ाम लगा दिया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सरकार द्वारा तयशुदा मानकों से ज़्यादा मशीनरी का आयात कर अपनी उत्पादन क्षमता को ग़ैर क़ानूनी तरीके से बढ़ाया है। तब लाइसेंस राज था और उत्पादन पर भी सरकार का नियंत्रण था। इसका परिणाम यह हुआ कि सरकार ने रिलायंस पर लगभग साढ़े सात हज़ार करोड़ का जुर्माना ठोक दिया।

यकीनन, यह कंपनी पर रामनाथ गोयनका का सबसे तेज़ हमला था। उधर, रिलायंस भी उन पर और नुस्ली वाडिया पर हमले कर रही थी। एक ख़ुलासे में मालूम हुआ कि रामनाथ गोयनका, नुस्ली वाडिया और उनके परिवार ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिबेंचर या तो खरीदे थे या फिर उन्हें दिए गए थे।

जंग का अंजाम…

दिसंबर १९८६ में रिलायंस की पूर्णतया परिवर्तित डिबेंचर स्कीम को स्टॉक मार्केट में ज़बरदस्त सफलता मिली। इस सफलता को रिलायंस की इंडियन एक्सप्रेस और नुस्ली वाडिया पर जीत के तौर पर देखा गया। सरकार ने लाइसेंस नियमों में और छूट दे दी।

अप्रैल, १९८७ में इंडियन एक्सप्रेस के देश भर के दफ्तरों में सरकारी रेड डाली गयी। दिल्ली के दफ्तर में हड़ताल हुई, रामनाथ गोयनका की बड़ी बेटी का देहांत हुआ। इस तेज़ी से बदलते हुए घटनाक्रम ने उनकी लेखनी को लगभग रोक ही दिया।

१९८९ का वर्ष, वीपी सिंह राजीव गांधी सरकार से हट गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पीटीए प्लांट का उत्पादन शुरू हो गया। उस साल कंपनी ने लगभग १७०० करोड़ रुपये का व्यापार किया। नुस्ली वाडिया वीसा संबंधित एक चर्चित मामले में घसीट लिए गए। इसी साल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लार्सन एंड टुब्रो का अधिग्रहण कर लिया। इन सब बातों से क्या आपको नहीं लगता शतरंज के इस खेल में धीरूभाई अब लगातार जीत रहे थे।

लेकिन समय का पहिया एक बार फिर घूमा। लार्सेन एंड टुब्रो के अधिग्रहण में कुछ खामियां थीं। रामनाथ गोयनका फिर इस खबर के पीछे लग गए। दिसम्बर में वीपी सिंह ‘घोटाले’ की तोप बोफोर्स पर सवार होकर प्रधानमंत्री बन गए। रिलायंस को लार्सन एंड टुब्रो का अधिग्रहण छोड़ना पड़ा और एक सनसनीखेज ख़ुलासे में रिलायंस इंडस्ट्रीज पर नुस्ली वाडिया की हत्या का इल्ज़ाम लगा।

१९९० का वर्ष रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए शानदार रहा। बॉम्बे डाइंग काफ़ी पीछे रह गयी थी। बाद में रिलायंस का पॉलिएस्टर के व्यवसाय में एकछत्र राज कायम हो गया।

देखा जाए तो यह जंग रिलायंस और बॉम्बे डाइंग के बीच शुरू हुई थी लेकिन बाद में रिलायंस बनाम इंडियन एक्सप्रेस बन गयी। यह जंग कभी ख़तम होती कि नहीं यह तो भगवान जाने, लेकिन वक़्त ने इसे खत्म करा ही दिया। धीरूभाई अंबानी इसी दौरान लकवे की बीमारी के शिकार हो गए और फिर कभी पूरी तरह उबर नहीं पाए। नुस्ली वाडिया की हत्या तो पहले ही हो चुकी थी।रामनाथ गोयनका की सेहत भी इस दौरान गिरती चली गई और १९९१ में उनका देहांत हो गया। इसके बाद इंडियन एक्सप्रेस का बंटवारा हो गया।

मुकेश अंबानी बनाम अनिल अंबानी विवाद

 

http://shoot2pen.in/2020/10/06/dhirubhai/

About Author

Leave a Reply

RocketplayRocketplay casinoCasibom GirişJojobet GirişCasibom Giriş GüncelCasibom Giriş AdresiCandySpinzDafabet AppJeetwinRedbet SverigeViggoslotsCrazyBuzzer casinoCasibomJettbetKmsauto DownloadKmspico ActivatorSweet BonanzaCrazy TimeCrazy Time AppPlinko AppSugar rush