October 30, 2024

भारत देव भूमी
या
एक टुकड़ा प्यारा
सारी नदियां गंगा है
या
सिर्फ जल की धारा
कहते हो
कंकर में यहां शंकर बसते
या
सीमेंट की धारा
गली गली में
मंदिर बनता
मस्जिद बनता
बनता है गुरुद्वारा
मानव को मानव काटे
कुत्ता बन गया प्यारा
ऐसा देश हमारा
हाय
कैसा देश हमारा

About Author

Leave a Reply