April 10, 2025

राजनीति के भूतकाल से एक छोटी मुलाकात…

आज मैं और पूर्व प्रचारक विनय राय जी पूर्व जिला संघचालक श्री रवीन्द्रनाथ राय जी के साथ डॉ श्री स्वामीनाथ तिवारी जी से मुलाकात करने उनके बक्सर स्थित आवास पर गए।

एक चाय के साथ बात निकली और निकलते निकलते दूर तलक जा पहुंची। उन्होंने एक बात कही…२०१९ में निकली अपनी महत्वाकांक्षी पुस्तक “मेरे सपनों की सरकार” के बारे में, उन्होंने कहा, “अश्विनी जी! इस पुस्तक की प्रस्तावना श्री देवदास आप्टे जी ने लिखी है एवं बधाई संदेश राज्यसभा सांसद श्री आर.के.सिन्हा जी, लोकसभा सांसद श्री नित्यानन्द राय जी ने तथा शुभकामना संदेश लोकसभा सांसद एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री विष्णु दयाल राम जी तथा राज्य मंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी जी ने लिखी है।”

अपनी पुस्तक की एक प्रति उन्होंने हमें भी प्रदान किया। जिसकी गवाही संलग्न छायाचित्र स्वयं दे रही हैं। अब आप यह जानने को उत्सुक होंगे की यह तिवारी जी कौन हैं और इनका परिचय क्या है?

तिवारी जी ने सत्य, अहिंसा व ईमानदारी को हथियार बनाकर किसी भी चुनौती को स्वीकार किया। आज के समय मे और राजनीतिक जगत मे उनकी अपनी एक अलग पहचान है। सन १९३८ में बक्सर दियारान्चल नैनीजोर में जन्में तिवारी जी सन १९६८ में भारतीय जनसंघ के पूर्णकालिक कार्यकर्ता बने। सन १९९० में वे बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। वे १९८० से लेकर आज तक भाजपा की पंचनिष्ठाओ के प्रति पूर्ण समर्पित हैं। डॉ स्वामीनाथ तिवारी जी ग्राम गौरव नामक संस्था के संस्थापक भी हैं। उन्होंने इस विषय पर ग्राम गौरव प्रवाह, शाहाबाद ग्राम गौरव गाथा, गाँव और किसान आदि पुस्तकें भी लिखी हैं।

मैं अश्विनी राय ‘अरूण’ उनसे काफी प्रभावित हुआ, उन पर आधारित एक आलेख आप सब के सम्मुख जल्द ही प्रस्तुत करूंगा।

धन्यवाद !

About Author

Leave a Reply

RocketplayRocketplay casinoCasibom GirişJojobet GirişCasibom Giriş GüncelCasibom Giriş AdresiCandySpinzDafabet AppJeetwinRedbet SverigeViggoslotsCrazyBuzzer casinoCasibomJettbetKmsauto DownloadKmspico ActivatorSweet BonanzaCrazy TimeCrazy Time AppPlinko AppSugar rush