

“शूट२पेन” हिन्दी पाठकों एवं शोधकर्ताओं के लिए साहित्य की अलग अलग विधाओं, जैसे; आलेख, कहानी, कविता आदि के साथ ही साथ साहित्यकारों, मनीषियों, विद्वानों एवं महापुरुषों के जीवनवृत्त की जानकारी के लिए वैश्विक मंच पर एक अत्यंत ही सहयोगी एवं अनुपम साधन है।
“शूट२पेन” किसी भी राजनीतिक दल या समूह से कोई सम्बंध नहीं रखता है और ना तो किसी संगठन से संबद्ध ही है। “शूट२पेन” का कोई कॉरपोरेट, राजनीतिक दल, एनजीओ अथवा कोई बौद्धिक समूह स्पाँसर भी नहीं है। “शूट२पेन” पर मौजूद किसी भी प्रकार का कोई बाहरी लिंक सिर्फ संदर्भ के लिए हैं। “शूट२पेन” पर प्रकाशित व प्रसारित कहानी, कविता, आलेख आदि सभी “शूट२पेन” की अपनी निजी धरोहर हैं। इसमें किसी भी तरह का कोई समानता अगर दिखता है, तो उसे मात्र एक संयोग ही कहा जाएगा।
साइट पर मौजूद किसी भी तरह का कोई विज्ञापन अथवा अतिथि लेखक की पोस्ट या प्रायोजित लेख से “शूट२पेन” का कोई लेना देना नहीं है।