दिनांक : 25 नवम्बर 2018 की दो महत्वपूर्ण खबर जो मेरे जीवन में खास रहेगी…
पहली खबर….
बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के शताब्दी वर्ष
एवं
Ashwini Rai की पुस्तक
(बिहार – एक आईने की नजर से) के लोकार्पण सामारोह
के उपलक्ष में बक्सर हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम स्थल रहा…
रेडक्रास सोसाइटी सभागार (बक्सर किला) बक्सर।
दूसरी खबर…
The Indian Awaz
100 inspiring authors of India की तरफ से अश्विनी राय को उनकी पुस्तक…
बिहार – एक आईने की नजर से, को विजेता घोषित कर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम स्थल रहा…
#TheCircleClub, Kolkata.
जहां एक तरफ खुशी रही वहीं दूसरी तरफ इस बात का मलाल भी रहा… दो कार्यक्रम एक ही दिन एक ही समय में होने की वजह से मैं कहीं एक ही जगह पहुंच सका।
हाँ इस बात का सन्तोष भी रहा की हमारे स्थान पर हमारे बहनोई श्री धर्मेन्द्र ठाकुर जी को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होने अवार्ड के दो फोटो जरुर से भेजे हैं…