
रामकटोरा कुण्ड काशी के जगतगंज क्षेत्र में सड़क किनारे रामकटोरा कुण्ड स्थित है। इसी कुण्ड के नाम पर ही मोहल्ले का नाम रामकटोरा पड़ा। यह कुण्ड कटोरे के आकार का है।
मंदिर…
रामकटोरा कुण्ड के पास भगवान श्रीराम, भैया लक्ष्मण, माता जानकी और पवन सुत हनुमान जी का मंदिर है।
निर्माण…
मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक शिलालेख भी लगा हुआ है। जिसके अनुसार मंदिर का निर्माण दो सौ वर्ष पूर्व जगतगंज के जमींदार इन्द्र नारायण सिंह ने कराया था।
विशेष…
कहा जाता है कि हिन्दी साहित्य के कालजयी रचनाकर जयशंकर प्रसाद जी और भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी इसी कुण्ड के तट पर बैठकर अपनी लेखनी को एक नया आयाम प्रदान करते थे। इस कुण्ड में पांच भूजल स्रोत हैं, जिसकी वजह से यह कभी नहीं सूखता। परन्तु सही रख रखाव नहीं होने से इस कुण्ड की दशा भी बाकी के कुंडों की तरह खराब है।