January 24, 2025

एक वकील साब चले गए …
एक धाकड़ वकील साब चले गए…
सुप्रीम कोर्ट के एक धाकड़ वकील साब चले गए…

बड़े दुःख की बात है की सुप्रीम कोर्ट के एक सबसे तेज़ तर्रार जादूगर वकीलों में से एक राम जेठमलानी जी रविवार सुबह 95 साल की उम्र में भगवान जी के पास चले गए। उम्र के इस पड़ाव पर भी वकील साब की याद्दाश्त, सेंस ऑफ़ ह्यूमर और आक्रामक शैली में ज़रा भी कमी देखने को नहीं मिली। उनके पास वकालत का 78 साल का अनुभव जो था।

मगर वकील साब शतकीय पारी खेलने से वंचित रह गए..

बेटर लक नेक्स्ट टाईम…

कुछ बड़े कार्यों का परीक्षण BBC के सहयोग से आप सभी विचारकों के सम्मुख प्रस्तुत है, छाया चित्र के माध्यम से…

धन्यवाद !

About Author

Leave a Reply