December 3, 2024

UBI प्रतियोगिता : २८
विषय : भूत बँगला

प्रतिनिधि हूँ मैं साम्ब का
वीरभद्र शिव ज्ञान का

मुझमें भी तत्व तलाशिए
जीवन – यज्ञ महान का

करो रे संचित तेजस
मृत्यु – सर्ग महान का

कब होगी मेरी प्रतीक्षा खत्म
बनाओ मुझको भी शान का

मंत्र हूँ या तंत्र हूँ
सार्थक परतंत्र हूँ

पूर्ण करने सब लक्ष्य को
रहता तेरे ही संग हूँ

मुझसे ना कभी डरिये
अंग हूँ तेरे परिवार का

जीवन मृत्यु में झूलता
डर ना मुझे काल का

नाम मेरा भूत है
मैं भक्त भूतनाथ का

प्रतिनिधि हूँ मैं काल का
वीरभद्र महाकाल का

अश्विनी राय ‘अरूण’

About Author

Leave a Reply