April 29, 2024

श्री विष्णु चरणपादुका मंदिर काशी के मणिकर्णिका घाट के समीप स्थित है।

चिन्ह…

श्री विष्णु चरणपादुका को संगमरमर के पत्थर से बनाकर चिह्नित किया गया है। यह स्थान काशी का पवित्रतम स्थानों में से एक है।

मान्यता…

अनुश्रुतियों के अनुसार यह मान्यता है कि भगवान श्री विष्णु ने यहाँ ध्‍यान लगाया था। इसी के समीप मणिकार्णिका कुण्‍ड है।

विश्‍व का पहला कुण्‍ड…

मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव का मणि तथा माता पार्वती का कर्णफूल इस कुण्‍ड में गिरा था। चक्रपुष्‍करर्णी एक चौकोर कुण्‍ड है। इसके चारों ओर लोहे की रेलिंग बनी हुई है। यह कुण्‍ड विश्‍व का पहला कुण्‍ड माना जाता है।

About Author

Leave a Reply